White इश्क़ के गीत छुप कर, गाया नहीं करते..! हर किसी को हाल-ए-दिल, सुनाया नहीं करते..! यूँ तो बहुत हैं दिल दुखाने वाले, पर हर बात पर आँसू बहाया नहीं करते..! कमजोर करते हैं दीवार, दिल की अपने ही..! पर ख़ुद को ख़ुद से, ढहाया नहीं करते..! जो होते हैं क़ामयाब, वो मेहनत को हथियार बनाते हैं..! झूठी तारीफों से कभी, नहाया नहीं करते..! ©SHIVA KANT(Shayar) #love_shayari #ishqkegeet