Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुलज़ार भरा है गुलों के रंग से मेरे होठों पे मुस्क

गुलज़ार भरा है  गुलों के रंग से मेरे होठों पे मुस्कान बिखरी है
तेरे संग से।
दूरियां तो मीलों की हैं हम दोनों के बीच कहने को,
पर दूरियों में भी जो अहसास जिंदा है तेरा,
वो तेरे प्यार करने के ढंग से।
ख़्वाब में तू इस कदर बस गया है कि अब लगता है ,
तेरा रंग मिलता है आसमान के रंग से।
_pratibha's writting🌾🌾 गुलज़ार भरा है गुलों के रंग से
#nojoto
गुलज़ार भरा है  गुलों के रंग से मेरे होठों पे मुस्कान बिखरी है
तेरे संग से।
दूरियां तो मीलों की हैं हम दोनों के बीच कहने को,
पर दूरियों में भी जो अहसास जिंदा है तेरा,
वो तेरे प्यार करने के ढंग से।
ख़्वाब में तू इस कदर बस गया है कि अब लगता है ,
तेरा रंग मिलता है आसमान के रंग से।
_pratibha's writting🌾🌾 गुलज़ार भरा है गुलों के रंग से
#nojoto