Hindi shayari quotes (अनकही बातें ) खामोश से कुछ ठहरे हुए अल्फाज , चंद पलों ने ही जता दिये न जाने कैसे जज्बात , दिखावे की दुनियाँ मॆं कितने चेहरे छिपे हैं , कुछ सच्चे होकर भी आसानी से , क्यों नहीँ सामने आकर दिखे हैं , अच्छाईयों को एक ही पल मॆं कुचले हुए , एक बुरे साये जैसे जता जाते हैं , लोग यहाँ अपनेपन की चादर ओढ़े बैगानापन दर्शा जाते हैं , आपाधापी की दुनियाँ मॆं सभी का जुनून है , जो जितना समझे गहराई को ,उसे भी कहाँ मिलता सुकून है , शांत रहो मौन धरो ज़रा , क्यों बनते हो महान , हर वक्त सूकर्मों के बाद भी तो ,छला और सताया जा रहा है कलयुग मॆं इंसान । @स्वातिकीकलमसे #अनकहीबातें# #स्वातिकीकलमसे 😊