दो लाइन लेकिन विचारणीय ! हम जलाने से पहले, स्वयं ही रावण👺 बना कर. खड़ा करते हैं... 🤔🤔🤔 हम उस महान रावण को जलाते हैं जिसका स्वराज्य और खुद नष्ट होने बाद भी सीता सुरक्षित रहीं..... पर नन्हीं बच्ची और लड़कियों के बलात्कारियों को हमारे पैसे से सरकार मेहमान नवाजी करते हैं सुरक्षा देते हैं? ये कैसा रिवाज है भारत का ??? देश मे कुरीति मिटाना है तो अब रावण का पुतला नहीं, नन्हीं मासूम बच्चियों, लड़कियों के बलात्कारियों को बीच चौराहे पर जलाना शुरू करो..... सीता हरण के शापित रावण को आज तक जला रहे हो👌 पर ये बताओ नन्हीं बच्चीयों या लड़कियों के बलात्कार, हवसी, दरिंदों को कब से जलाना शुरू करोगें .. 🤔 बलात्कार मिटाना है तो बस 10 बलात्कारियो को बीच चौराहे पर जला कर देखो ... लाइफ टेलीकास्ट भी करो ... पोस्ट में आंसू बहाने से भेड़िये की मानसिकता न बदलेगी , न ही खत्म होगी ..... 🤔निशीथ🤔 ©Nisheeth pandey 8 अक्टूबर 2019 की फेसबुक पर लिखी पंतिया .... दो लाइन लेकिन विचारणीय ! हम जलाने से पहले, स्वयं ही रावण👺 बना कर. खड़ा करते हैं...