Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम विरह आज शाम याद तेरी ©Ad shivam सूर्यास्त

प्रेम विरह

आज शाम याद तेरी

©Ad shivam सूर्यास्त हो चुकी है🌅, ये हल्की जगमगाती रोशनी अंधकार की ओर बढ़ रही हैं। दूरदराज कहीं कोई नजर नहीं आ रहे हैं।

सिर्फ तुम्हारी आहट की आभास होती हैं.....!!

म्यूजिक ट्रैक "अरिजीत सिंह "के गानों को रिपीट कर रही है।
सिर्फ याद आ रहा है वह पल जब हम हाथ थामे नदी के किनारे साथ चलते थे।

वह तुम्हारी मीठी आवाज, लाल लिपस्टिक ,लंबे बाल🧏 ,तंदुरुस्त बदन और नदी के शांत जल की मधुर स्वर, सूर्य की डूबती लाली जिस पर मैं हर एक 2 मिनट पर एक प्रेम पंक्तियां लिख दिया करता था आज मन तर्क करना ही बंद कर दिया है।
प्रेम विरह

आज शाम याद तेरी

©Ad shivam सूर्यास्त हो चुकी है🌅, ये हल्की जगमगाती रोशनी अंधकार की ओर बढ़ रही हैं। दूरदराज कहीं कोई नजर नहीं आ रहे हैं।

सिर्फ तुम्हारी आहट की आभास होती हैं.....!!

म्यूजिक ट्रैक "अरिजीत सिंह "के गानों को रिपीट कर रही है।
सिर्फ याद आ रहा है वह पल जब हम हाथ थामे नदी के किनारे साथ चलते थे।

वह तुम्हारी मीठी आवाज, लाल लिपस्टिक ,लंबे बाल🧏 ,तंदुरुस्त बदन और नदी के शांत जल की मधुर स्वर, सूर्य की डूबती लाली जिस पर मैं हर एक 2 मिनट पर एक प्रेम पंक्तियां लिख दिया करता था आज मन तर्क करना ही बंद कर दिया है।
ashivam8689

Ad shivam

New Creator