Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये किरणे सुबह की मुझको ऐसे जागती हैं जैसे की ये सा

ये किरणे सुबह की मुझको ऐसे जागती हैं
जैसे की ये सार आसमा की हमारा हो
जगे बिना मेरे इनका नही और कही आसरा हो
ये किरणें है मुझको पास अपने बुलाती
करती हैं दुलार मुझको
जैसे ये ही मेरी सबसे खास हो मुझको
मै भी उठ जाती खुद में समाने को इनको
भर के रौशनी खुद में
कैसे फिर मैं जगमगाती हूँ देखो
भर के मैं इनसे ऊर्जा आपार
करती हूँ सबसे ही कितना मैं प्यार
इर्स्या, द्वेष से नही मुझको कोई दरकार
रोज सवेरे से ही मैं भी बरसाने लग जाती हूँ
रौशनी सा ही प्यार
चुरा लेती हूँ लोगो के अंदर से उनका अन्धकार
कोशिश में लग जाती हूँ
हो सबके ही जीवन में रौशनी सा प्यार ।
किरणो से करती हूँ ऐसा मै प्यार
इस तरह उठ कर सवेरे
कुछ ऐसे निभाती हूँ
मै रौशनी और  किरणों से प्यार ।

©gudiya #किरणें
#प्यार 
#रौशनी
#Nojoto 
#MessageToTheWorld
ये किरणे सुबह की मुझको ऐसे जागती हैं
जैसे की ये सार आसमा की हमारा हो
जगे बिना मेरे इनका नही और कही आसरा हो
ये किरणें है मुझको पास अपने बुलाती
करती हैं दुलार मुझको
जैसे ये ही मेरी सबसे खास हो मुझको
मै भी उठ जाती खुद में समाने को इनको
भर के रौशनी खुद में
कैसे फिर मैं जगमगाती हूँ देखो
भर के मैं इनसे ऊर्जा आपार
करती हूँ सबसे ही कितना मैं प्यार
इर्स्या, द्वेष से नही मुझको कोई दरकार
रोज सवेरे से ही मैं भी बरसाने लग जाती हूँ
रौशनी सा ही प्यार
चुरा लेती हूँ लोगो के अंदर से उनका अन्धकार
कोशिश में लग जाती हूँ
हो सबके ही जीवन में रौशनी सा प्यार ।
किरणो से करती हूँ ऐसा मै प्यार
इस तरह उठ कर सवेरे
कुछ ऐसे निभाती हूँ
मै रौशनी और  किरणों से प्यार ।

©gudiya #किरणें
#प्यार 
#रौशनी
#Nojoto 
#MessageToTheWorld
kumaribharti7980

gudiya

Gold Star
Super Creator
streak icon1