जैसे चाँद सितारों की रोशनी से रोशन आसमान है, तेरे प्यार की रोशनी से रोशन मेरे दोनों ही जहान है। तेरे होने से मेरे जीवन में हर पल शहनाई सी बजती है, तू इस तरह मेरे जीवन में शामिल है, जैसे तू मेरा दिल है। धड़कता है तेरा दिल मुझमें, तेरी सांसों से सांसे चलती है, तू चंदन है तेरे प्यार की खुशबू से, मेरी दुनियाँ महकती है। #yqbaba #yqdidi #openforcollab #collabwithmitali #shaamil #mere_jeevan 📀 समय सीमा: 11:59 कल रात्रि तक। 📀 आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं (Hindi & English) 📀 शब्द सीमा: 8 लाइन्स