तितलियाँ न केवल खूबसूरत होती हैं। बल्कि जीना सिखाते हैं। उनकी उड़ान की तरह हमारा संकल्प होना चाहिए। हमें इन तितलियों के पंखों की तरह अपनी सोच खुली रखनी चाहिए। उनका जीवन बहुत छोटा है। जो हमें सिखाता है, कि हमारा जीवन छोटा है। इसलिए हमें हमेशा खुशी और आजादी के संग जीवन जीना चाहिए। 🦋🦋🦋 ©V.S.R.Pardia #तितलियां 🦋 #Butterfly