तुम छिपकर वार करते हो। अपनी कायरता का प्रदर्शन कर वीरता को शर्मसार करते हो। भीमा कोरेगांव का नाम सुनकर ही तुम कांप क्यों उठते हो। तुम्हारी अकड़ 1818 के रण मे चूर चूर हो गयीं थी .। 😀😀😀😀🙋🏻♂ हमे कोरेगांव युद्ध पर गुमान हैं हां , शौर्य दिवस हमारी पहचान है आप सभी साथियों को शौर्य दिवस और नव वर्ष की हार्दिक धम्मकामनाएं अनुराग बौद्ध जिलाध्यक्ष (DASFI) प्रयागराज ©anurag bauddh #इतिहास #जय #जय_भीम #इंकलाब