Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लड़की नीम के नीचे किसी खयाल में खोई खड़ी थी

White  लड़की
नीम के नीचे
किसी खयाल में खोई खड़ी थी।

इतनी ख़ामोश
कि नीम की पत्तियाँ भी
उसे छूने से हिचकिचा रही थीं।

इतनी अकेली
कि जैसे वहाँ कोई नहीं था
सिर्फ़ मैं था
और हवा थी
और नीम था
और लड़की।

फिर अचानक न जाने क्या हुआ
कि वह मुस्कराई
और मेरे साथ पूरा संसार
मुस्कराया
उस पल।

©aditi the writer #Ladki  vineetapanchal  @it's_ficklymoonlight  Niaz (Harf)  आगाज़  Da "Divya Tyagi"
White  लड़की
नीम के नीचे
किसी खयाल में खोई खड़ी थी।

इतनी ख़ामोश
कि नीम की पत्तियाँ भी
उसे छूने से हिचकिचा रही थीं।

इतनी अकेली
कि जैसे वहाँ कोई नहीं था
सिर्फ़ मैं था
और हवा थी
और नीम था
और लड़की।

फिर अचानक न जाने क्या हुआ
कि वह मुस्कराई
और मेरे साथ पूरा संसार
मुस्कराया
उस पल।

©aditi the writer #Ladki  vineetapanchal  @it's_ficklymoonlight  Niaz (Harf)  आगाज़  Da "Divya Tyagi"