स्कूल से निकलने के बाद कहाँ-कहाँ नहीं ढूँढा तुम्हें मैं यूँ कहने को तो हम हैं किसी और शहर में लेकिन फि़र भी तुम्हें आज तक नहीं भूला मैं हो सके तो कभी भूल से ही हालचाल पूछ लेना मेरा तुम्हारी कसम, अकेले काट लूँगा अपनी ये जिंदगी पर तुम्हें कभी भूला भी नहीं पाऊँगा मैं। कभी तो पूछ लो मेरा हाल😢 #SS