अब तो आ जाओ सनम शाम होने को है। कुछ बातें करनी हैं तुमसे हाँ कुछ दिल की बातें जो कभी तुमसे ना कही दिल मे दबा के रखी थी। आज कहने को है। अब तो आ जाओ सनम शाम होने को है। इंतज़ार में तेरे बैठा हूँ मैं तेरी तस्वीर निहार रहा हूँ। तेरी हर यादों को लेकर शब्दों की माला पिरो रहा हूँ। इंतज़ार तो है बस तेरे आने का मेरा चैन खोने को है। अब तो आ जाओ सनम शाम होने को है। थक गया इंतज़ार करते करते अब तो ये दिल भी रोने को है अब तो आ जाओ सनम शाम होने को है। #sham_hone_ko_hai #nojoto #love_poetry #rjpoetry