Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे इश्क की जान है तु , में चकोर ते चांद है तु ,

मेरे इश्क की जान है तु ,
में चकोर ते चांद है तु ,
में पतग ते मांझा है तु ,
तेरी डोर से बंधकर उड़ना है ऊंचे आसमानों में ,
तेरे संग रहना है सवेरे ते सांझ ,
जैसे तु सूरत प्यारी और में परछाई ।

©Tinshu
  #Tinshu