इन पन्नो पर लाख बाते लिखी होती है , कभी किसी की कहानी ,कभी जुबानी लिखी होती हैं,कभी किसी किसी के आशु पन्नो पर उतर जाती हैं कभी यह पन्ने साफ पानी होते हैं, कई इस पे अपना हाल लिखते है, तो कभी यह दोस्तों की पुरानी आना-जाना होता है ,इसी पन्नो पर हमारा पूरा हाल बयां होता हैं। #NojotoQuote यह पन्ने ही हमारे जीवन का सार होते है , इसलिए तो डायरी मारते दम तक सच्चे यार होते हैं।😊😢