वो कहती है कि प्यार है मै नही कहता इकरार है चेहरा देख मेरा मुस्काती हम्म्म हम्म्म्म करके जाती धीमे धीमे से वापस आ कान मे बुदबुदा भाग जाती कभी नटखट कभी शैतान जब होता मै गंभीर तो वो मास्टरनी बन समझाती परेशानी मे भी उम्मीद बन आशा की किरण जगाती कभी कभी हम लड़ लेते तो मुझसे रुठ कर चली जाती खुद आ फिर मुझको मनाती सुबह सवेरे उठा प्रभु दर्शन करा मीठे स्वर मे भजन सुनाती जी भरकर वो प्यार लुटाती छोटी छोटी खुशीयों को भी साझा कर हर पल हर दम मुझ पे अपना हक जता अक्सर वो कहती कि तेरे संग जीवन बिताना है मुझको #अंजान की #अंजानी कहलाना है फिर मै मुस्काता वो भी मुस्काती वो कहती प्यार है मै कहता नही इकरार है............ #निखिल_कुमार_अंजान..... #मेरी_डायरी..... #निखिल_कुमार_अंजान..... #nojoto #nojoto_family #nojoto_hindi