Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये समंदर है जो इतना गहरा है या जलपरी पे पानी क

ये  समंदर  है जो इतना गहरा है 
या  जलपरी पे पानी का पहरा है। 

कौरव  पांडव  दोनों भीतर ही हैं 
और भीतर ही तो कृष्ण ठहरा है। 

इस  कहानी  में जो राम रावण हैं 
मेरा  ही किरदार समझो दोहरा है। 

आज आईने ने पहले डराया मुझे 
और  फिर  बोला मेरा ही चेहरा है। 

बातें न करो उससे आँखों से तुम 
वो बेचारा आँखों से गूँगा बहरा है। 

शक  का  बादल है तेरी आँखों पे 
जो  ये रिश्तों में दिखता कोहरा है।  #NojotoQuote ये  समंदर  है जो इतना गहरा है 
या  जलपरी पे पानी का पहरा है। 

कौरव  पांडव  दोनों भीतर ही हैं 
और भीतर ही तो कृष्ण ठहरा है। 

इस  कहानी  में जो राम रावण हैं 
मेरा  ही किरदार समझो दोहरा है।
ये  समंदर  है जो इतना गहरा है 
या  जलपरी पे पानी का पहरा है। 

कौरव  पांडव  दोनों भीतर ही हैं 
और भीतर ही तो कृष्ण ठहरा है। 

इस  कहानी  में जो राम रावण हैं 
मेरा  ही किरदार समझो दोहरा है। 

आज आईने ने पहले डराया मुझे 
और  फिर  बोला मेरा ही चेहरा है। 

बातें न करो उससे आँखों से तुम 
वो बेचारा आँखों से गूँगा बहरा है। 

शक  का  बादल है तेरी आँखों पे 
जो  ये रिश्तों में दिखता कोहरा है।  #NojotoQuote ये  समंदर  है जो इतना गहरा है 
या  जलपरी पे पानी का पहरा है। 

कौरव  पांडव  दोनों भीतर ही हैं 
और भीतर ही तो कृष्ण ठहरा है। 

इस  कहानी  में जो राम रावण हैं 
मेरा  ही किरदार समझो दोहरा है।

ये समंदर है जो इतना गहरा है या जलपरी पे पानी का पहरा है। कौरव पांडव दोनों भीतर ही हैं और भीतर ही तो कृष्ण ठहरा है। इस कहानी में जो राम रावण हैं मेरा ही किरदार समझो दोहरा है।