Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजकल लगता है बदल रहा है मेरा नज़रिया, ये मेरी बाते

आजकल लगता है
बदल रहा है मेरा नज़रिया,
ये मेरी बातें बता रही है
मेरे कदमों की दिशा बता रही है,
पर क्यों बदल रहा है सब, सोचू मैं
तब एक बात नजर आ रही है,
अब तक बस एक ही नजर से
देखी जा रही थी काफी कुछ, वो
मेरी नजर
अब अपना एक नज़रिया बना रही है। 🧡📙📙🧡
#pointofview #behaviour #thoughts #change #growth #awareness #learningunlearning #grishmapoems
आजकल लगता है
बदल रहा है मेरा नज़रिया,
ये मेरी बातें बता रही है
मेरे कदमों की दिशा बता रही है,
पर क्यों बदल रहा है सब, सोचू मैं
तब एक बात नजर आ रही है,
अब तक बस एक ही नजर से
देखी जा रही थी काफी कुछ, वो
मेरी नजर
अब अपना एक नज़रिया बना रही है। 🧡📙📙🧡
#pointofview #behaviour #thoughts #change #growth #awareness #learningunlearning #grishmapoems