Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिन आज खास है इसलिए नहीं की रविवार है दिन आज खास

दिन आज खास है 
इसलिए नहीं की रविवार है
 दिन आज खास है
इसलिए नहीं की गांधी जयंती है 
दिन आज खास है
क्योंकि इस दिन मुझ पर करम हुआ 
यही तो वो दिन है जिस दिन 
मेरे जीवन साथी का जन्म हुआ 
आनंद आता है 
जब याद तुम्हारी आती है 
दूर कोई चला जाता है 
और जिंदगी रोक उसी नहीं पाती है 
दिन आज खास है 
कि प्यार तेरा बड़ा अद्भुत था खुशियां तेरी मुझसे थी 
और मैं भी तुझ पर मंत्रमुग्ध था 
वैसे तो तुम हरदम मुझको 
याद हमेशा रहते हो 
होता हूं  दुखी जब  यादों में तेरी
 तुम सपनों में आकर कहते हो
खुश रहना तभी मैं खुश हूं 
दिन आज खास है 
क्योंकि तुम याद मेरी में रहते हो
दूर चली गई हो सबसे तुम 
पर पास  तुम मेरे रहते हो।।
     जन्मदिन मुबारक हो

©Rahul Panghal #जनमदिन मुबारक 

#Top Ayushi Agrawal k Smile Malik Prem kumar gautam  A new journey with Govind Anshu writer
दिन आज खास है 
इसलिए नहीं की रविवार है
 दिन आज खास है
इसलिए नहीं की गांधी जयंती है 
दिन आज खास है
क्योंकि इस दिन मुझ पर करम हुआ 
यही तो वो दिन है जिस दिन 
मेरे जीवन साथी का जन्म हुआ 
आनंद आता है 
जब याद तुम्हारी आती है 
दूर कोई चला जाता है 
और जिंदगी रोक उसी नहीं पाती है 
दिन आज खास है 
कि प्यार तेरा बड़ा अद्भुत था खुशियां तेरी मुझसे थी 
और मैं भी तुझ पर मंत्रमुग्ध था 
वैसे तो तुम हरदम मुझको 
याद हमेशा रहते हो 
होता हूं  दुखी जब  यादों में तेरी
 तुम सपनों में आकर कहते हो
खुश रहना तभी मैं खुश हूं 
दिन आज खास है 
क्योंकि तुम याद मेरी में रहते हो
दूर चली गई हो सबसे तुम 
पर पास  तुम मेरे रहते हो।।
     जन्मदिन मुबारक हो

©Rahul Panghal #जनमदिन मुबारक 

#Top Ayushi Agrawal k Smile Malik Prem kumar gautam  A new journey with Govind Anshu writer