धार्मिक महात्म्य अमावस दीपोत्सव, है खुशियों का त्योहार, मन से द्वेष का अंधेरा मिटाओ, आयो इस दीवाली पर प्यार से गले लग जाओ, रंगोली और फूलों से करो लक्ष्मी गणेश जी का आगमन, कोने कोने में दीप जलाओ ,इस दीपावली खुशियों का पैगाम फैलाओ। 🌝प्रतियोगिता-54 🌝 दीवाली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें 🌟🌟 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"दीप ज्योति"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I