Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तेरी बेबसी को देख कर मुझे "क़रार" नहीं आता

White  तेरी बेबसी को देख कर मुझे "क़रार" नहीं आता
कैसे सह लेते हो आप इन मुसीबतों  को मुझे "ऐतबार" नहीं आता
तेरी ज़िंदगी में मैंने फूलों के बिस्तर की ख़्वाहिश की थी 
ये सोचकर के फूलों के लिये कभी कोई "शिकार" नहीं आता 
मैं पागल थी पहले से या अब हालातों के हाँथो बनाई गई हूँ 
बिला वजह तो दिलों में कभी "दरार" नहीं आता
मैंने पाया तो तुझे मगर मुकम्मल तरीक़े से नहीं पाया
मेरे इस दर्द का क्यों अब तक कोई "किनार" नहीं आता
क्या मोहब्बत करना कोई गुनाह है ये कोई तो बता दे मुझे ?
अब तो मुझे ख़ुदा के बाद किसी भी ज़ात पर "एतमाद" नहीं आता 
तेरी बेबसी को देख कर मुझे "क़रार" नहीं आता
कैसे सह लेते हो आप इन मुसीबतों को मुझे "ऐतबार" नहीं आता.!

©Chandni Khatoon #love_shayari #writer #Chandni #myfeelings #true #story
White  तेरी बेबसी को देख कर मुझे "क़रार" नहीं आता
कैसे सह लेते हो आप इन मुसीबतों  को मुझे "ऐतबार" नहीं आता
तेरी ज़िंदगी में मैंने फूलों के बिस्तर की ख़्वाहिश की थी 
ये सोचकर के फूलों के लिये कभी कोई "शिकार" नहीं आता 
मैं पागल थी पहले से या अब हालातों के हाँथो बनाई गई हूँ 
बिला वजह तो दिलों में कभी "दरार" नहीं आता
मैंने पाया तो तुझे मगर मुकम्मल तरीक़े से नहीं पाया
मेरे इस दर्द का क्यों अब तक कोई "किनार" नहीं आता
क्या मोहब्बत करना कोई गुनाह है ये कोई तो बता दे मुझे ?
अब तो मुझे ख़ुदा के बाद किसी भी ज़ात पर "एतमाद" नहीं आता 
तेरी बेबसी को देख कर मुझे "क़रार" नहीं आता
कैसे सह लेते हो आप इन मुसीबतों को मुझे "ऐतबार" नहीं आता.!

©Chandni Khatoon #love_shayari #writer #Chandni #myfeelings #true #story