Nojoto: Largest Storytelling Platform

ram lala ayodhya mandir देखा हैं इन आंखों से होता

ram lala ayodhya mandir देखा हैं इन आंखों से होता हुआ साकार वो सपना,
किसके लिए साधु संतों और राम भक्तो बलिदान किया था सब कुछ अपना।
 इन नैनो से देखी हैं हमने प्राण प्रतिष्ठा होते,
और देखें हैं हमने साधु संतों और राम भक्तो के खुशी में चेहरे रोते।
पांच सौ साल के लम्बे संघर्षों और बड़ी लम्बी प्रतीक्षा युक्त बलिदानों ने अब जाकर विश्राम पाए हैं ,
इतने लम्बे वनवास के बाद देखो राम लला अपने निज भवन में आए हैं।
राम लला हम आयेगे मन्दिर वही बनायेगे इन नारों से न जानें कितनी माताओं ने अपने बच्चो भाईयो और सुहागो के प्राणों को तुम पर बलिहार किया
और प्रभु तुमसे ये शिकायत पूरी उम्र रहेगी आने मे तुमने क्यू इतना समय लिया।
इस मुसाफ़िर से कवि ने देखा हैं पूरा होता अनन्त बलिदानों की सफलता का वो सपना
आन विराजे राघव रूप में और अंततः मिल गया सरकार को जन्मभूमि वाला स्थान अपना

©Musafir ke ehsaas
  #ramlalaayodhyamandir #ramlalla #Hindi #Bhakti #najotohindi #najotoquotes #najota