तास के पत्ते की तरह खेल रहा है कोई सारे पत्ते खुले है पर भी, नहले पे दहला फेक रहा है कोई एक्का बेगम बादशाह,सब उसके पास है पर भी छोटी पत्ती लेके झेल रहा है कोई ये खेल निराला है कोई बड़ा देख के चलता है तो कोई छोटा देख के एक हाथ को पाने के लिए सच्चे साथ की जरूरत होती है ©Vipin Neha #cards