Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुदके हालात क्या बताये, मन किस तरह हताश है गमो मे

खुदके हालात क्या बताये, मन 
किस तरह हताश है
गमो में यूँ सराबोर हो गए है कि
मुस्कुराने के लिए भी वजह की तलाश है
इतनी सी ज़िन्दगी में 
क्या पाया, क्या छूट गया
ज़र्रा ज़र्रा संजोया जिसको, 
वो सपना भी टूट गया
पड़ी है जनाज़ा ए ख्वाब की, 
और दिल भी उदास है
मैंने खोया है खुदको,और मुझे खुदकी ही तलाश है

©MD Shahadat #mdshahadat #udaas #hatash #laash #talash #Failure #loss

#Hopeless
खुदके हालात क्या बताये, मन 
किस तरह हताश है
गमो में यूँ सराबोर हो गए है कि
मुस्कुराने के लिए भी वजह की तलाश है
इतनी सी ज़िन्दगी में 
क्या पाया, क्या छूट गया
ज़र्रा ज़र्रा संजोया जिसको, 
वो सपना भी टूट गया
पड़ी है जनाज़ा ए ख्वाब की, 
और दिल भी उदास है
मैंने खोया है खुदको,और मुझे खुदकी ही तलाश है

©MD Shahadat #mdshahadat #udaas #hatash #laash #talash #Failure #loss

#Hopeless
mdshahadat7284

MD Shahadat

New Creator