Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त मुरीद हूँ मैं वक़्त का, सिखाता है मुझे वो हर

वक़्त 

मुरीद हूँ मैं वक़्त का,
सिखाता है मुझे वो हर करामात|

ग़फ़लत करता हूँ जो मैं कभी,
दिखा देता है मुझे वो मेरी औकात|

खेल बड़ा निराला है जो वो खेलता है,
राजा है जो बन जाता है रंक रातों-रात|

घाव जितना भी गहरा हो भर जाता है,
धीमे-धीमे, हौले-हौले वक़्त के साथ|

परिवर्तन जो की मूल है संसार का,
वक़्त का ही तो है इसके पीछे हाथ|

रिमझिम बूंदों सी बरसती ज़िन्दगी में,
पलों को जी लो बिन किये वक़्त बर्बाद|| #वक़्त #yqhindipoetry #importanceoftime #vineetvicky #poetryflashes #encoreekkhwab #encore_ek_khwab #nanowrimo2020
वक़्त 

मुरीद हूँ मैं वक़्त का,
सिखाता है मुझे वो हर करामात|

ग़फ़लत करता हूँ जो मैं कभी,
दिखा देता है मुझे वो मेरी औकात|

खेल बड़ा निराला है जो वो खेलता है,
राजा है जो बन जाता है रंक रातों-रात|

घाव जितना भी गहरा हो भर जाता है,
धीमे-धीमे, हौले-हौले वक़्त के साथ|

परिवर्तन जो की मूल है संसार का,
वक़्त का ही तो है इसके पीछे हाथ|

रिमझिम बूंदों सी बरसती ज़िन्दगी में,
पलों को जी लो बिन किये वक़्त बर्बाद|| #वक़्त #yqhindipoetry #importanceoftime #vineetvicky #poetryflashes #encoreekkhwab #encore_ek_khwab #nanowrimo2020