Nojoto: Largest Storytelling Platform

डूबते हुए सूरज को कौन कहे - तू डूब रहा है, ये और ब

डूबते हुए सूरज को कौन कहे - तू डूब रहा है,
ये और बात है सलाम न कर,पर किसने कहा है -
तू डूब रहा है ?
ये दुनिया सच छुपानेवाली,
लल्लो - चप्पो या कि डर पाली,
पा ली अदा या जमीर ही गुमा इसने गहा है -
तू डूब रहा है।
गजब की लूट है, घर ही फुंके,
चूके न , आप बस कर ही चुके,
अंधेरे में कल,बेकल न आज जीते अहा है -
तू डूब रहा है !

©BANDHETIYA OFFICIAL
  #डूबते सूरज को ?

#डूबते सूरज को ? #समाज

392 Views