लिखते-लिखते जब आपके हाथों से कलम फिसल जाये और सेकण्ड भर की तमाम कोशिशो मे भी आप संभाल ना पाए सेकण्ड भर की दिमाग़ की वो हलचल याद करे कलम तो आप फिर भी वापस उठा लेंगे लेकिन ज़रा सोचे- यही हमारी ज़िन्दगी के साथ हुआ तो क्या हम गुजरा वक़्त वापस ला पाएंगे??? ©Jyoti Khatkar #nojoto #nojotoquotes #jyotikhatkar #jyotikhatkarpoetry #positivetalk #positivetalkpoetry