मैं चाहती हूँ कि तुम जान लो मुझको अच्छे से कितनी अच्छी और कितनी बुरी हूँ मैं ये माप लो तुम अच्छे से कि फ़िर बाद में मुझे छोड़ कर जाने की तुम बात मत करना अभी जिसे कहते हो प्यार उसे पागलपन मत कहना और मैं मान लूँगी सभी बातें तुम्हारी बस एक बार प्यार से कहना बस मुझे छोड़ कर जाने की तुम कभी बात मत कहना मैं थाम लूँगी तुम्हारी बाह नरमी के साथ तुम बस मेरे हाथों पर अपना स्पर्श रखना और सुनो मुझे छोड़ कर जाने की तुम कभी बात मत करना भीड़ में जब साथ छूटने लगे तो मिलने की गुंजाइश रखना फ़िर से कहती हूँ तुमसे कि मुझे छोड़ कर जाने की तुम बात मत करना....... ©अgni #eternallove #अग्नि #आधी_रात_का_ख़याल #जुदा #nojotohindi