Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनके इश्क में हम इस कदर खो गए! दूर हुए जमाने से ह

उनके  इश्क में हम इस कदर खो गए! दूर हुए जमाने से हम, उनके  हो गए! दिन और रात की हमें इश्क में खबर ना रही उनकी खातिर हम इतने मसरूफ हो गए! प्यार भी इक ऐसी चीज है! जो जमाने के सारे गम भुला देता है! जो इंसानियत के खातिर खुद को मिटा देता है वक्त एक ना एक दिन उसे रब से मिला देता है! उनके ख्यालों में हम खुद में रहे और खुद ही खुद से दूर हो गए, लोग कहते हैं बात करते नहीं हो हमसे ,तुम इतने क्यों मगरूर हो गए! उनके बिना एक पल भी दिल को चैन आता नहीं वो इन आंखों के नूर हो गए उनके इश्क में इस कदर..........


.

©Dinesh Kashyap
  # उनके इश्क में

# उनके इश्क में #Shayari

688 Views