Nojoto: Largest Storytelling Platform

संसार वृक्ष हे दोस्त आप कहते है कि आपके ज्ञान

संसार वृक्ष

   हे दोस्त आप कहते है कि आपके ज्ञान की रोशनी को।
  पहचान कर भी न पहचान पाएंगे यहां के लोग ।

 इस शरीर की आत्मा उनको कहना चाहती हैं।

  हे दोस्त इस संसार रूपी वृक्ष को आप काटकर दिखा दे ।
 हे परमतत्त्व अंश इस शरीर की आत्मा ने केवल ।
 कुछ दिनों में 2005‌ में काट दिया था इस संसार रूपी वृक्ष को।

   जिस प्रकार से चल रहे हो आप इस प्रकार से संसार रूपी ।
वृक्ष को काटनें में आपकों करोडौ जन्म भी लग सकतें ।
 तो भी सम्भव होना मुश्किल ही होगा।
  
 हे दोस्त अब ये आपका दोस्त 25-मई 2015 को उस
 स्वरूप के दर्शन करके अन्तिम शब्द सुनकर ।
 लोकहितार्थ कर्म लिए जीवित है।
 
  हे पार्थ तुझे संसार में रहना है तुझको लोकहितार्थ कर्म करना है ।
 कर्म किस तरह करवायेंगा वो तो वही जाने  हे दोस्त ।
 
 ये सब संभव नहीं हो सकता जब तक आपके ह्रदय में ।
 चार वेद एक प्रमात्मा को मुल रूप से पहचाने की कोशिश ।
 नहीं करोगे आप हे-परमतत्त्व अंश।
                
 All right reserved Grhc tech tricks Not is copyright

©GRHC TECH TRICKS
  #boat  Sanjana Anjali saini शीतल Madhusudan Shrivastava राधे किशोरी पाराशर  Balwinder Pal Sanket Verma Krishna Deo Prasad. ( Advocate ).  Aradhya.555 xpression 752 pareek official Sm@rt Divi (Divya) Shiv Narayan Saxena  Master Quotes PRIYANK SHRIVASTAVA 'ARMAAN' Azaad Pooran Singh Rajawat Aniket zain Dinesh Kumar