तुम हो मेरे तो हम बस तुझ पर ही एतबार करेंगें, चाहत की हद से भी ज्यादा हम तुझे प्यार करेंगे। खुदा से मांँग कर मन्नत अपनी मन्नत पूरी कराएंगें, लकीरों में लिखा है बस तू ही तुझे अपना बनाएंगे। जिंदगी हो तुम मेरी जीवन भर सदा तेरे साथ रहेंगे, हर गम हर खुशी में प्यार का हक अदा करते रहेंगें। तुम खास हो मेरे लिए अपनी हर सांँस तेरे नाम करेंगे, तुमको ही दिल दिया है तुम पर ही जान निसार करेंगे। प्रिय साथियों , आप सभी का स्वागत है सुपर राइटर्स की इस स्टेज पर .. आज का विषय है "तुम खास हो" आशा करते हैं आपको पसंद आएगा । आप रात्रि 12 बजे तक अपनी रचना को apload कर सकते हैं उसके बाद upload की गई रचनाएं मान्य नहीं की जाएंगी कल दोपहर 1 बजे तक परिणाम की घोषणा की जाएगी .. जो भी विजेता होंगे उन्हें एक प्यारा सा टेस्टीमोनियल लिख कर सम्मानित किया जाएगा ,