Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द जो भी मिले हमने हँस कर सहे और ग़ज़ल इश्क़ के गुन

दर्द जो भी मिले हमने हँस कर सहे
और ग़ज़ल इश्क़ के गुनगुनाते रहे

कई साल बीते जिनसे बिछड़े थे हम
याद मुझको वो हर वक़्त आते रहे

उनसे कहते भी क्या छोड़ कर जो गए
उनके सज़दे में फिर भी दिल बिछाते रहे

नींद फिर आँखों में कभी लौटी नहीं
चाँद को लोरियाँ हम सुनाते रहे

जिनकी यादों को दिनभर मिटाते रहे
ख्वाब बनके खुली आँख में वो आते रहे

दुःख ने सोचा बहुत कैसे तोड़े मुझे
मैं उसे दुःख मुझे यूँ आजमाते रहे #ग़ज़ल_इश्क़_के #LOVEGRAPHY  #yqbaba #yqdidi #yqghazal
दर्द जो भी मिले हमने हँस कर सहे
और ग़ज़ल इश्क़ के गुनगुनाते रहे

कई साल बीते जिनसे बिछड़े थे हम
याद मुझको वो हर वक़्त आते रहे

उनसे कहते भी क्या छोड़ कर जो गए
उनके सज़दे में फिर भी दिल बिछाते रहे

नींद फिर आँखों में कभी लौटी नहीं
चाँद को लोरियाँ हम सुनाते रहे

जिनकी यादों को दिनभर मिटाते रहे
ख्वाब बनके खुली आँख में वो आते रहे

दुःख ने सोचा बहुत कैसे तोड़े मुझे
मैं उसे दुःख मुझे यूँ आजमाते रहे #ग़ज़ल_इश्क़_के #LOVEGRAPHY  #yqbaba #yqdidi #yqghazal
gautamanand4109

Gautam_Anand

Bronze Star
New Creator