Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल की बाज़ी सभी लगाते है, गर हमने जो लगाई, तो एतर

दिल की बाज़ी सभी लगाते है,
गर हमने जो लगाई,
तो एतराज़ हजारों करते है,
जाने ये कौनसा हक जताते हैं ।

जाओ हुजूर कुरबान किया, 
दिल भी और धड़कन भी,
तुम जो न कर सके तो क्या, 
हमने तो रिश्ते का मान किया ।

कभी तुझे एहसास हो तो समझना,
जो घायल हूँ मै अब तक,
मरहम की ख्वाईश भी नहीं है अब,
काम अधूरा किया, दफ़न भी था करना । #yqbaba #yqdidihindi #yqdiary  #yqdidi #yqhindi #yqpoetry #yqthoughts_society #yqlove
दिल की बाज़ी सभी लगाते है,
गर हमने जो लगाई,
तो एतराज़ हजारों करते है,
जाने ये कौनसा हक जताते हैं ।

जाओ हुजूर कुरबान किया, 
दिल भी और धड़कन भी,
तुम जो न कर सके तो क्या, 
हमने तो रिश्ते का मान किया ।

कभी तुझे एहसास हो तो समझना,
जो घायल हूँ मै अब तक,
मरहम की ख्वाईश भी नहीं है अब,
काम अधूरा किया, दफ़न भी था करना । #yqbaba #yqdidihindi #yqdiary  #yqdidi #yqhindi #yqpoetry #yqthoughts_society #yqlove