Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें पता भी हैं कितना बुरा हाल था उस भगवान से

तुम्हें पता भी हैं कितना बुरा हाल था 
उस भगवान से ज्यादा तुझे चाहा था
तेरा ख्याल हमेशा मन में रहता था
तुझे ही अपना सब कुछ माना था
पर शायद मेरी ही गलती थी
तुमने ही कभी मुझे अपना नहीं माना
इसलिए तो बीच मँझधार में छोड़कर चली गई
लेकिन अब मैं सब कुछ जानती हूँ 
तुम्हारे साथ रहना चाहती हूँ 
पर मुझे नहीं रहना तुम्हारे साथ
अब मैं अकेला रहना सीख गई हूँ 
मगर क्या तुम मुझे अपनी यादों से निकाल पाओगी?
हाँ, निकाल चुकी हूँ तुम्हें अपनी यादों से
झूठ बोल रही हो तुम 
नहीं बोल रही झूठ 
अगर झूठ नहीं बोल रही तो मैं तुम्हारे सामने कैसे आई
मुझे क्या पता? बस चली जाओ तुम यहाँ से।
अचानक मेरी नींद खुली और दरवाजे की तरफ देखा 
पर उधर कोई नहीं था, सपना था शायद
जिससे मैं आज भी भागती हूँ। सच बताने के लिए.....

 Second part. Beware from friends.
#YQBaba #YQDidi #knockonthedoor #दरवाजेपरदस्तक #bewarefromfriends #realstory #myfriend
तुम्हें पता भी हैं कितना बुरा हाल था 
उस भगवान से ज्यादा तुझे चाहा था
तेरा ख्याल हमेशा मन में रहता था
तुझे ही अपना सब कुछ माना था
पर शायद मेरी ही गलती थी
तुमने ही कभी मुझे अपना नहीं माना
इसलिए तो बीच मँझधार में छोड़कर चली गई
लेकिन अब मैं सब कुछ जानती हूँ 
तुम्हारे साथ रहना चाहती हूँ 
पर मुझे नहीं रहना तुम्हारे साथ
अब मैं अकेला रहना सीख गई हूँ 
मगर क्या तुम मुझे अपनी यादों से निकाल पाओगी?
हाँ, निकाल चुकी हूँ तुम्हें अपनी यादों से
झूठ बोल रही हो तुम 
नहीं बोल रही झूठ 
अगर झूठ नहीं बोल रही तो मैं तुम्हारे सामने कैसे आई
मुझे क्या पता? बस चली जाओ तुम यहाँ से।
अचानक मेरी नींद खुली और दरवाजे की तरफ देखा 
पर उधर कोई नहीं था, सपना था शायद
जिससे मैं आज भी भागती हूँ। सच बताने के लिए.....

 Second part. Beware from friends.
#YQBaba #YQDidi #knockonthedoor #दरवाजेपरदस्तक #bewarefromfriends #realstory #myfriend
shashirawat3736

Shashi Aswal

New Creator