Nojoto: Largest Storytelling Platform

Vote कौन सी पार्टी को वोट दोगे ?? यह सवाल करके आपस

Vote कौन सी पार्टी को वोट दोगे ??
यह सवाल करके आपस में लड़ाई ना करें ,
सबके अपने विचार होते हैं 
और तर्क वितर्क तो हर जगह है 
तो उनका सम्मान करें।
लोगों की सुनकर वोट ना करें ,
अपनी और दुनिया की परेशानियों को 
नजर में रखते हुए वोट करें ,
आप लोग समझदार हैं ,
तो सही का चयन करें और जरूर करें ।
वोटिंग ना करने वालों को कोई अधिकार नहीं है 
सरकार को गाली देने का ,
 विरोध सिर्फ वह लोग कर सकते हैं 
जिनके साथ धोखा हुआ हो ।।
#votemust #votevotevote #votefornation

©Expressive ladki
  #voting #awreness #wemustvote #elections #lokshabha