Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसे संभाला है ख़ुद को उसने, कि गिरते अश्क भी दिखत

ऐसे संभाला है 
ख़ुद को उसने,
कि गिरते अश्क भी दिखते नहीं,
उनके जज़्बात बाजारों में बिकते नहीं।
कहते हैं दुनिया वाले
कि मर्द रोते नहीं,
अरे कभी देखना उस रात को 
जब वो सोते नहीं !
ऐसा नहीं है कि उन्होंने कुछ खोए नहीं,
उन्हें दर्द होए नहीं,
तो फिर




.

©Aman Sri
  #Men #NojotoWritingPrompt #MardKyuRoyeNhi #AmanSri #Life #zindagikekisse