Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ आज मेरी तुझसे नाराज़गी है क्यूँ सबकी बात पर हो

माँ आज मेरी तुझसे नाराज़गी है
क्यूँ सबकी बात पर हो जाती तू राजी है ।
ख्वाहिशें पूरी करती है तू सबकी 
फर्मयीशें सुनती है तू सबकी ।
पर कब आती तेरी बारी है 
खामोश मत रहो माँ आजअपनी बात रखने की तेरी बारी है ।
सबकी परवाह करने में खुद को भूल जाती है 
पर तेरी बेटी तुझसे आस लगाये बैठी है 
कि कब तू सो जाये मेरी गोद में सर रखकर
कब मैं तेरे लिये लोरी गाऊँ सो जाये तू सुकून से जिसे सुनकर । Sometimes mothers too need same love and care as we need .
So let us all love her as she does. 
#she_too_was_a_child
माँ आज मेरी तुझसे नाराज़गी है
क्यूँ सबकी बात पर हो जाती तू राजी है ।
ख्वाहिशें पूरी करती है तू सबकी 
फर्मयीशें सुनती है तू सबकी ।
पर कब आती तेरी बारी है 
खामोश मत रहो माँ आजअपनी बात रखने की तेरी बारी है ।
सबकी परवाह करने में खुद को भूल जाती है 
पर तेरी बेटी तुझसे आस लगाये बैठी है 
कि कब तू सो जाये मेरी गोद में सर रखकर
कब मैं तेरे लिये लोरी गाऊँ सो जाये तू सुकून से जिसे सुनकर । Sometimes mothers too need same love and care as we need .
So let us all love her as she does. 
#she_too_was_a_child