#वर्णव्यवस्था कर्म आधारित वर्ण व्यवस्था में जब उच्च वर्ण के खानदान में कोई शूद्र कर्म करने वाला जन्म लेता होगा तो खानदान को शर्मिंदा होना लाजमी है इससे उनके परिवार के अहं को चोट भी अवश्य लगती होगी वहीं किसी शूद्र कर्म वाले परिवार में को उच्च वर्ण कर्म वाले व्यक्ति के कारण शुद्रो को मान सम्मान परिवार के लिये सकारात्मक परिवर्तन की ओर संकेत रहा होगा जिससे सामाजिक परिवेश में अहं की लड़ाई प्रबल होने से वर्णव्यवस्था वंशवाद में परिवर्तित हुई होगी।
कृपया पाठक गण ये मेरे अपने विचार हैं जोकि अचानक कौधे है जिसको मैंने लिखा है
#nojotohindipoetry#nojotowriting#nojotonews#NojotoFilms