Nojoto: Largest Storytelling Platform

गांधी को नहीं मानता ऐसा कोई है नहीं अगर हुआ कोई ऐस

गांधी को नहीं मानता
ऐसा कोई है नहीं
अगर हुआ कोई ऐसा भी 
तो पूरा उसे पता नहीं है
जज़ कर लेते हैं लोग उनको एक बुराई से 
सोचते नहीं अगर न करते व्रत, ना करते दांडी यात्रा 
छलनी हो रहे होते सीने कभी इधर कभी उधर 
भगत सिंह की फांसी पर कोसतें लोग उनको हज़ार हैं
यह नहीं सोचा कभी उनकी वज़ह से कहलाए वो शहीद, आज हैं 
अहिंसा की राह चली  
तभी देश को स्वतंत्र कराया  
बंदूक हथियार को छोड़कर 
देश को सम्मान दिलाया 
यह नहीं कहती मैं कि उन्होंने इकलौते ही देश को आजाद कराया 
पर उनकी दृढ़ निश्चय को स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना हथियार बनाया #gandhi
गांधी को नहीं मानता
ऐसा कोई है नहीं
अगर हुआ कोई ऐसा भी 
तो पूरा उसे पता नहीं है
जज़ कर लेते हैं लोग उनको एक बुराई से 
सोचते नहीं अगर न करते व्रत, ना करते दांडी यात्रा 
छलनी हो रहे होते सीने कभी इधर कभी उधर 
भगत सिंह की फांसी पर कोसतें लोग उनको हज़ार हैं
यह नहीं सोचा कभी उनकी वज़ह से कहलाए वो शहीद, आज हैं 
अहिंसा की राह चली  
तभी देश को स्वतंत्र कराया  
बंदूक हथियार को छोड़कर 
देश को सम्मान दिलाया 
यह नहीं कहती मैं कि उन्होंने इकलौते ही देश को आजाद कराया 
पर उनकी दृढ़ निश्चय को स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना हथियार बनाया #gandhi
manaan1593806795215

manaan

New Creator