शक्ति तुम में है,भक्ति तुम में है सब तुम में है,मानना तुमको है खुद के लिए मसाल जलाना तुमको है फिर साथ तुम्हारे कैई हाथ होंगे पर पहले चलना तुमको है। कलयुग की सीता तुम में है कलयुग की दुर्गा तुम में है महिसासुरमरदिनी तुम में है पर पहले खुद पे भरोसा करना तुमको है। हर घर के आँगन में बेटी है,अनेक रूपों वाली देवी है और समझना हम सबको है इस काल चक्र को चलाने वाली कल के जीवन को लाने वाली अब सोच बदलना जरूरी है #sindhuverma सोच बदलो समाज बदलेगा और सुरुआत खुद से करो देखना पूरा इतिहास बदलेगा #navaratri#नवरात्रि#शुभनवरात्रि #दशहरा#दुर्गापूजा #dussehra#durgapuja