Nojoto: Largest Storytelling Platform

बंधन दोस्ती की दोस्ती में कोई ख्वाब नहीं होता, ज

बंधन दोस्ती की

दोस्ती में कोई ख्वाब नहीं होता,
 जो दोस्तों को बताया जाए।

दोस्ती कि कोई मोहर नहीं होता,
जिसे पहचान बना कर दिखाया जाए।

दोस्ती तो दिल से होती है, 
जिसे दूर होकर भी निभाया जाए।

दोस्ती में कोई राज नहीं होता,
जिसे छुपा कर रखा जाए।

दोस्ती में कोई झूठ नहीं होता,
जिसे मन में बसाया जाए।

दोस्ती तो दिल से होती है,
जिसे दूर होकर भी निभाया जाए।

दोस्ती में कोई शर्त नहीं होती,
जिसे पूरा किया जाए।

दोस्ती में कोई मजबूरी नहीं होती,
जिसे ढोंग से दिखाया जाए।

दोस्ती तो दिल से होती है,
जिसे दूर होकर भी निभाया जाए।

©Evelyn Seraphina #Dosti #writer #sath #Trust  shayari status shayari in hindi#nojoto
बंधन दोस्ती की

दोस्ती में कोई ख्वाब नहीं होता,
 जो दोस्तों को बताया जाए।

दोस्ती कि कोई मोहर नहीं होता,
जिसे पहचान बना कर दिखाया जाए।

दोस्ती तो दिल से होती है, 
जिसे दूर होकर भी निभाया जाए।

दोस्ती में कोई राज नहीं होता,
जिसे छुपा कर रखा जाए।

दोस्ती में कोई झूठ नहीं होता,
जिसे मन में बसाया जाए।

दोस्ती तो दिल से होती है,
जिसे दूर होकर भी निभाया जाए।

दोस्ती में कोई शर्त नहीं होती,
जिसे पूरा किया जाए।

दोस्ती में कोई मजबूरी नहीं होती,
जिसे ढोंग से दिखाया जाए।

दोस्ती तो दिल से होती है,
जिसे दूर होकर भी निभाया जाए।

©Evelyn Seraphina #Dosti #writer #sath #Trust  shayari status shayari in hindi#nojoto