Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ कुछ मेरा भी हाल ऐसा है लगता है कोई सबाल एक जैस

कुछ कुछ मेरा भी हाल ऐसा है
लगता है कोई सबाल एक जैसा है
ना नींद से खफगी और न खुद से शिकायत
मैं सितारे गिनता हूँ और सुबह हो जाती है। जब भी किसी की प्रेम कहानियाँ सुनती हूँ
तेरी मेरी अधूँरी कहानी याद आ जाती हैं 
फिर बस सारी रात ये आँखे भीगीं रहती है
और नींद मुझसे और मैं नींद से ख़फा हो जाती हूँ 
#bestyqhindiquotes 
#yqdidi
#yqfeelings 
#yqzindgi
कुछ कुछ मेरा भी हाल ऐसा है
लगता है कोई सबाल एक जैसा है
ना नींद से खफगी और न खुद से शिकायत
मैं सितारे गिनता हूँ और सुबह हो जाती है। जब भी किसी की प्रेम कहानियाँ सुनती हूँ
तेरी मेरी अधूँरी कहानी याद आ जाती हैं 
फिर बस सारी रात ये आँखे भीगीं रहती है
और नींद मुझसे और मैं नींद से ख़फा हो जाती हूँ 
#bestyqhindiquotes 
#yqdidi
#yqfeelings 
#yqzindgi