Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वो पूछता है मुझसे की मैं याद आता हूं या नहीं

White वो पूछता है मुझसे की मैं याद आता हूं या नहीं 
अब कैसे बताऊं उसे की वो
 मेरे दिलो दिमाग से जाता ही नहीं 
अब कैसे बताऊं उसे, 
किन लफ्जों में जताऊ उसे
की जब जब सासें लेती हूं 
वो आता जाता है 
बन धड़कन सीने में 
मेरे दिल को धड़काता है 
याद उसे करके मैं कितना रोती हुं 
अब तो ये आलम है कि 
आखों में निंद की जगह 
उसे ही भरकर सोती हुं 
बारिश की बूंदों के जैसे 
वो तन मन महकाता है 
अब कैसे बताऊं मैं उसे 
वो याद बहुत आता है 
वो याद बहुत आता है

©Garima Srivastava #sad_shayari#hindi#poetry#woyaadbahutaatahai#instagram#jazbaat_by_garima
White वो पूछता है मुझसे की मैं याद आता हूं या नहीं 
अब कैसे बताऊं उसे की वो
 मेरे दिलो दिमाग से जाता ही नहीं 
अब कैसे बताऊं उसे, 
किन लफ्जों में जताऊ उसे
की जब जब सासें लेती हूं 
वो आता जाता है 
बन धड़कन सीने में 
मेरे दिल को धड़काता है 
याद उसे करके मैं कितना रोती हुं 
अब तो ये आलम है कि 
आखों में निंद की जगह 
उसे ही भरकर सोती हुं 
बारिश की बूंदों के जैसे 
वो तन मन महकाता है 
अब कैसे बताऊं मैं उसे 
वो याद बहुत आता है 
वो याद बहुत आता है

©Garima Srivastava #sad_shayari#hindi#poetry#woyaadbahutaatahai#instagram#jazbaat_by_garima