Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब बदल गया हूँ मैं और तुम भी तो यही चाहती थी! अब घ

अब बदल गया हूँ मैं और तुम भी तो यही चाहती थी! अब घंटों फ़ोन हाथों में नही रहता है,ना ही कोई Notification आने पे चेहरे पे मुस्कान रहती है!
ना ही कोई उम्मीद रहती है तुम्हारे उस एक मैसेज का,,, अब कोई Unknown नंबर से फ़ोन भी आये तो अब उत्सुकता नही रहती है ये सोच के की तुम होगी!
अब ना ही तुम्हारा #लास्ट_सीन देखता हूँ ना ही तुम्हारी डीपी और क्यों देखूं? अब तुम भी तो वो नही हो जो पहले हुआ करती थी अब वो दौर भी ना रहा जब मैं बस तुमसे और खुद से इश्क़ किया करता था! अब आईने के सामने खड़ा रहना छोड़ दिया है मैंने,खुद को देख तुम्हारे वो #लफ्ज़ जो बस मेरी तारीफ किया करते थे,अब उन लफ़्ज़ों को सोचना छोड़ दिया है मैंने!
अब कोई मेरी #तारीफ करे या ना करे मुझे कोई फर्क नही पड़ता है!
जानता हूँ बहुत अकेला हूँ पर यकीन करोगी? 
अब हर वक़्त तुमको नही सोचता हूँ। और सोचना भी नही चाहता हूँ क्योंकि अब मैं बदल गया हूं!
पहले तुमको पाने की जिद्द थी!
अब बस खुद को जीने की है!


khadoos❤️

©Prince singh Rajawat
  #UskeHaath