हर ग़म सह जाना आंसू पीकर रह जाना हाल ये दिल तुम अपना किसी से न कहना! कोई समझता नहीं किसी का दर्द वो ग़म यहां तुम अपने गमों से खुद ही समझौता कर लेना! ये नीर बहे जो आंखों से तो विस्मित न होना यही आंसू अपने हैं इन्हें हथियार बनाना! हर गम सह जाना आंसू पीकर रह जाना हाल ये दिल तुम अपना किसी से न कहना! ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_154 👉 आँसू पीकर रह जाना मुहावरे का अर्थ --- दुःख और अपमान को सहन करना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।