आना जाना लगा रहेगा, बस तुम नाराज न होना। सब तो रहते ही हैं दूर, अब तुम नाराज न होना।। बातें भी अगर हमारी तुम्हें, न अच्छी यदि लगती हों, क्षमा कर देना भुलाकर सब, बस तुम नाराज न होना।। (स्वरचित) मनोज कुमार झा"मनु" आना जाना लगा रहेगा, दिल तू कब तक ख़फ़ा रहेगा! #आनाजाना #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi