मेरे आंसुओं की तपिश से रात है पिघली हुई.. कैसे देखूं अपनी बर्बादी आंखें भी हैं धुंदली हुई.. मेरे अंदर जाने कबसे रहती कोई तस्वीर है.. आज झाँका ख़ुद में तो वो तस्वीर भी थी जली हुई.. जलती सिगरेट ने मुझे इश्क़ ज़ाहिर न करने दिया.. नाजाने मेरी कितनी चिठियाँ थी ऐशट्रे में पड़ी हुई.. #nojotohindi #lovequotes #shayari #cigarette #lovpoetry #mohabbat