दिल तो बस मुफ्त में बदनाम है ये खेल तो दिमाग का काम है क्या इस्क में दिमाग काम करता है अगर करता है तो दिल क्यों आहें भरता है आंखें रोती है,न जाने क्या, क्या खोती है कभी उदास, तो कभी जी भर हंसती है फिर तो कसूर आंखों का हैअगर आंखों का है तो फिर, दिल बस मुफ्त में बदनाम है ❤️ बेचारा इस्क का मारा, ये तो बस मुफ्त में बदनाम है ये सारा फितूर तो दिमाग का काम है फिरता जग मे बन के आवारा ❤️ बेचारा इस्क का मारा #दिलबेचारा #Stars&Me