मलूल मत होना ए दिल जिंदगी के इम्तिहानो से, हर रात के बाद खुबसूरत सुबह आती ज़रूर है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मलूल" "maluul" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है उदास, दुःखी, बीमार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है sad. अब तक आप अपनी रचनाओं में उदास शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मलूल का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- उलझ गए कभी संगीं हक़ीक़तों से 'जमील' कभी किसी के तसव्वुर से हो गए हैं मलूल