Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दिल को मेरे इस तरह से तोड़ के, चली गई वो मुझ

White दिल को मेरे इस तरह से तोड़ के,
चली गई वो मुझे तन्हा छोड़ के।
मेरी मोहब्बत से पल‌ में मुँह मोड़ के,
चली गई वो मुझे............
खुदा न करे किसी की किस्मत यूँ रूठे,
पल पल मरते हैं हम साँसें बस न टूटे।
मेरे एहसासों को दर्दों से जोड़ के,
चली गई वो मुझे तन्हा छोड़ के।
दिल को मेरे.............
याद जब भी आती है, कितना रुलाती है,
सदमे सी लगती हैं साँसें जो आती है।
ज़िन्दगी का रुख ग़मो की तरफ मोड़ के,
चली गई वो मुझे तन्हा छोड़ के।
दिल को मेरे.............

©Aarzoo smriti
  #chali gayi wo mujhe tanha chhod ke.. sad ghazal

#Chali gayi wo mujhe tanha chhod ke.. sad ghazal

144 Views