मेरी माँ बड़ी ही सुन्दर हैं, सावार सा रंग, मस्तक पर चंद्रमा सुशोभित हैं, त्रिनैत्र धारी, हाथों पर मेहंदी लाल हैं, दुश्मन भय से कांप जाते, जब वो गुस्से में आती हैं, एक आवाज़ बच्चों की, माँ को शांत कर देती हैं, मुस्कुराए जब भी, फ़ूल खिल जाते हैं, बाल बाँका ना कोई कर पाए उसका, जिस पर माँ हाथ अपना रख देती हैं, ❤️जय माँ महाकाली❤️ ©Anushka Sharma ❤️जय माँ महाकाली ❤️ #writing #Nojoto #NojotoWritingPrompt #माँ_महाकाली #Mata #matarani